New Delhi: देश में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 4026 केस सामने आए हैं. कर्नाटक में 24 घंटे में 58 नए मामले सामने आए हैं. गुजरात में 59 और पश्चिम बंगाल में 41 नए केस सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 65 कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं.

यहां आपको ये भी बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कारण 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में केरल के 80 साल के बुजुर्ग शामिल हैं. महाराष्ट्र में भी कोविड-19 के कारण दो लोगों की मौत हुई है. इसमें एक 70 और 73 साल की वृद्ध महिला शामिल हैं. तमिलनाडु में 69 साल की महिला और पश्चिम बंगाल में 43 साल की महिला की मौत हुईं है.

जिन लोगों की मौत हुई है वह कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. 1 जनवरी से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में 10, केरल में 9, दिल्ली और कर्नाटक में चार-चार, तमिलनाडु में तीन, उत्तर प्रदेश में दो, बंगाल,पंजाब,  राजस्थान, एमपी और गुजरात में एक-एक मौत हुई है.

अब तक 2700 कोरोना पॉजिटिव लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 512 कोविड के मरीज ठीक महुए हैं. पिछले 12 दिनों में 3700 से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version