Ranchi: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने डीजीपी अनुराग गुप्ता के बहाने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा है. आशंका भी जाहिर की है कि विनय चौबे (आइएएस) की तरह अनुराग गुप्ता को भी सरकार ठिकाना लगाने में लगी है. “X” पर उन्होंने कहा है कि झारखंड के गृह सचिव ने पुलिस पदाधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने के मामले में डीजीपी से शो कॉज मांगा है.

दिलचस्प बात यह है कि इस विभाग के मंत्री स्वयं सीएम हेमंत सोरेन हैं. सांसद के मुताबिक, अखिल भारतीय अधिकारी होने के कारण पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को केन्द्र सरकार सेवानिवृत्त मानती है. उन्हें वेतन बंद कर दिया है. ऐसे में अनुराग गुप्ता को खुद से पद छोड़ना चाहिए. निशिकांत के अनुसार, उनका मानना है कि सीएम के पूर्व प्रधान सचिव रहे विनय चौबे की तरह ही झारखंड में अनुराग गुप्ता को ठिकाने लगाने की तैयारी सरकार की है. वैसे भी खुला खेल फर्रुखाबादी है.

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी भी लगातार अनुराग गुप्ता पर हमलावर हैं. राज्य सरकार के स्तर से उन्हें डीजीपी बनाए रखने को अवैध मानते सवाल कर रहे हैं.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version