Amroha: हाईवे पर चालक को झपकी आने के कारण तेज रफ्तार कार पीछे से ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई. हादसे में बुलंदशहर निवासी दो फल कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो घायल हो गए. घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.यह हादसा शनिवार तड़के लगभग चार बजे रजबपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर गांव झनकपुरी के पास हुआ. बुलंदशहर के मुहल्ला हीरापुर स्याना अड्डा निवासी उमेश कुमार बुलंदशहर के ही नंगला घाट के रहने वाले मोहम्मद फुरकान, जाकिर व फुरकान अली के साथ शुक्रवार शाम रामनगर के कालाडूंगी आए थे.

चारों ही फल कारोबारी हैं और कालाडूंगी लीची खरीदने गए थे. वहां से लीची खरीद कर दूसरे वाहन में लाद कर बुलंदशहर के लिए भेज दी थीं. जबकि चारों लोग कार में सवार होकर घर लौट रहे थे. शनिवार तड़के लगभग चार बजे जब उनकी कार झनकपुरी के पास पहुंची तो चालक जाकिर को झपकी आ गई. जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई.
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में उमेश व मोहम्मद फुरकान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि जाकिर व फुरकान अली गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. सूचना मिलते ही मृतकों व घायलों के स्वजन व भी आ गए थे.
Share.

Leave A Reply

Exit mobile version