New Delhi: दिल्ली के कई स्कूलों में बम रखे होने की कॉल आई है, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. बम की धमकी वाली कॉल पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में आई है, इसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्‍ली के स्‍कूलों में बम रखा होने की सूचना मिली है. पिछले कुछ महीनों से ऐसी ढेरों कॉल आ चुकी हैं. लेकिन ये सभी कॉल फर्जी साबित हुई हैं. कई बार स्‍कूल के बच्‍चे भी ऐसी कॉल कर देते हैं.

पूर्वी दिल्‍ली के कई स्‍कूलों को बम रखे होने की धमकी मिली, तो स्‍कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस तुरंत एक्‍शन में आई और स्‍कूलों में जांच करने के लिए पहुंची. स्‍कूल प्रशासन ने एहतियातन छात्रों को स्‍कूल कैंपस से बाहर निकाल लिया है. हालांकि, पुलिस को अभी तक जांच में कोई संदिग्‍ध वस्‍तु नहीं मिली है. वैसे बता दें कि ऐसी ज्‍यादातर कॉल्‍स आमतौर पर झूठी निकलती हैं.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version