Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के पतारा क्षेत्र में बुधवार देर रात अनियंत्रित कार बंबा (नहर) में गिर जाने से सेना के जवान समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा धरमंगदपुर गांव के पास स्थित बंबा पुल पर हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजन को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और घायलों को अस्पताल भेजा.कानपुर के न्यू आजाद नगरनिवासी 28 वर्षीय राहुल सिंह बंगलौर में सेना के कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात थे. बुधवार को कानपुर देहात के पुखरायां निवासी दोस्त आशीष की शादी थी और बारात पतारा आनी थी. राहुल पहले पुखरायां गया और फिर वहां से रेउना थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी 28 वर्षीय रामू कुशवाहा उर्फ वीरेंद्र, पुखरायां के ही 25 वर्षित शिवम और 28 वर्षीय रूपेश के साथ कार से पतारा आ रहा था.

तिलसड़ा से आगे बढ़ने पर धरमंगदपुर गांव के पास स्थित बंबा पुल पर कार अनियंत्रित हो गई और बंबा से नीचे गिर गई. राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सभी घायलों को कार से निकालकर पतारा सीएचसी भेजा. यहां डॉक्टरों ने राहुल और वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल शिवम और रूपेश को कानपुर स्थित एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version