Dhanbad: गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गहिरा मोड़ स्थित एनएच 19 के कोलकाता लेन पर मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे कार के धक्के से यात्रियों से लदा टेंपो पलट गया. टेंपो के नीचे दबने से चालक की मौके पर मौत हो गयी जबकि टेंपो में सवार महिला समेत चार यात्री घायल हो गये. चालक जितेंद्र राय (32) गोविंदपुर के कुम्हारडीह का रहने वाला था. घायलों में निरसा खटाल निवासी संजय यादव, उनकी पत्नी रूपकी देवी व पुत्र निरंजन यादव तथा फकीरडीह के अमीरुद्दीन शेख शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने घायलों को टेंपो से निकाला और गोविंदपुर पुलिस को सूचना दी. गोविंदपुर इंस्पेक्टर रुस्तम अली, एसआइ मनीता कुमारी, सुरबाला भृंगराज आदि दलबल के साथ पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
क्रेटा कार में सवार लोग कुंभ स्नान कर पश्चिम बंगाल लौट रहे थे. इसी दौरान गहिरा मोड़ में टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद कार पर सवार लोग गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस ने टेंपो चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. घायल संजय यादव, रुपकी देवी, निरंजन यादव तथा अमीरुद्दीन शेख का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. टेंपो (जेएच10एजी 8792) गोविंदपुर से सवारी लेकर निरसा जा रहा था. गहिरा मोड़ के पास कार (डब्ल्यू बी40 एजी0492 ) ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया. पुलिस के आश्वासन पर परिजन व लोग शांत हुए.
Share.

Leave A Reply

Exit mobile version