Bijapur : छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में मुठभेड़ हो रही है, जिसमें अब तक 12 से ज्‍यादा नक्‍सली मारे जा चुके हैं. मुठभेड़ के दौरान 2 जवान शहीद हो गए हैं और 2 जवान घायल हुए हैं. घटनास्थल से घायलों को निकालने जगदलपुर से MI 17 हेलीकॉप्टर भेजा गया है. यहां पंचायत चुनाव हो रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि नक्‍सली इन्‍हें प्रभावित कर सकते थे. डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों के साथ नक्‍सलियों की ये मुठभेड़ चल रही है.

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं. मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है. मुठभेड़ घायल हुए 2 जवानों की हालत खतरे से बाहर है और उन्‍हें हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. वहीं, मुठभेड़ स्‍थल पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है, ताकि नक्‍सली बचकर निकल न पाएं. इलाके में अभी सर्च अभियान जारी है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में रविवार सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाबलों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version