Lucknow : अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का आज लखनऊ के एसजीपीजीआई में निधन हो गया. उन्हें 3 फरवरी को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था और स्ट्रोक आने के बाद वह न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में थे.

पीजीआई निदेशक डाॅक्टर आरके धीमान के मुताबिक, डाॅक्टरों निगरानी में लगातार उनका इलाज चल रहा था. ब्रेन स्ट्रोक के अलावा सत्येंद्र दासको कई अन्य बीमारियां भी थीं. काफी प्रयास के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कुछ दिन पहले पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पूछा था.
राम मंदिर ट्रस्ट ने सत्येंद्र दास के निधन पर शोक जताया है. रामनगरी के मठ मंदिरों में भी शोक की लहर है. बीते दिनों स्वास्थ्य खराब होने के बाद पीजीआई में भर्ती कराए गए थे. लखनऊ पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था. राम मंदिर ट्रस्ट ने आचार्य सत्येंद्र दास के निधन की पुष्टि की है.
Share.

Leave A Reply

Exit mobile version