Chitrakoot : चित्रकूट जिले में मजदूर सवार पिकअप गाड़ी को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार चार महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें छह की हालत गंभीर है. घटना भरतकूप थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे बरुआ गांव के पास हुई है.

डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे

सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी में 20 से ज्यादा मजदूर सवार थे. सभी मजदूर प्रयागराज महाकुंभ में सफाई का कार्य करने गए थे. प्रयागराज से लौटते वक्त बड़ा हादसा हो गया. सूचना पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे हैं.
Share.

Leave A Reply

Exit mobile version