Ranchi: गैंगस्टर अमन साहु के एनकाउंटर में मारे जाने को लेकर पलामू के चैनपुर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस पर फायरिंग और बमबारी के आरोप में अमन साहु (अब मृत) और उसके गिरोह के सात अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया गया है. अब इस मामले की जांच सीआईडी करेगी.

पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में गैंगस्टर अमन साहु और इसके गिरोह द्वारा पुलिस पर फायरिंग, बमबारी और पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एनकाउंटर में मारे गये अमन साहु केस की जांच अब सीआईडी करेगी. घटना को लेकर चैनपुर थाने में केस दर्ज हुआ है. वर्तमान में इस केस का अनुसंधानक इंस्पेक्टर सुरेश राम को बनाया गया है. इन्होंने दर्ज केस के आधार पर आरंभिक जांच शुरू कर दी है.

जांच के दौरान पुलिस के स्तर से घटनास्थल का विधि-विज्ञान प्रयोगशाला, फिंगरप्रिंट लेने के साथ- साथ वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. इसके अलावा डॉग स्क्वॉयड से भी घटनास्थल की जांच करायी गयी है, लेकिन अब आगे इस केस का अनुसंधान सीआईडी करेगी. केस की आगे सीआईडी से निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से जांच हो सके, इसके लिए पलामू एसपी ने सीनियर अधिकारियों से बात भी की है.

गैंगस्टर अमन साहु के एनकाउंटर में मारे जाने को लेकर चैनपुर थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यह केस एटीएस के इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है. दर्ज केस में पुलिस पर फायरिंग और बमबारी के आरोप में अमन साहु (अब मृत) और उसके गिरोह के छह-सात अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया गया है.

एनआईए कोर्ट में पेश करना था अमन साहु को

एटीएस के इंस्पेक्टर ने अपने बयान में बताया है कि वह मंगलवार को अपनी टीम के साथ रायपुर सेंट्रल जेल से अमन साहु को लेकर रांची एनआईए कोर्ट में उसे पेश करने को लेकर आ रहे थे. यहां से उसे होटवार जेल में शिफ्ट करना था. वह अमन साहु को स्कॉर्पियो से लेकर रांची आ रहे थे. इस दौरान दो अन्य वाहन आगे-पीछे सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कॉट कर रहे थे. वह जब अमन साहु को लेकर पलामू जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित अंधारी ढोड़ा के पास सुबह करीब 9.05 बजे पहुंचे, तो इसी दौरान अमन साहु को पुलिस से छुड़ाने और पुलिस से हथियार लूटने के लिए अमन साहु गिरोह के छह-सात अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबारी शुरू कर दी.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version