Ranchi: सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए वर्ष 2024 का प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. भारत सरकार यह पुरस्कार आकांक्षी जिलों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले अधिकारियों को प्रदान करती है. 21 अप्रैल को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में सिविल सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री शुक्ला को पुरस्कार प्रदान करेंगे. इसके पहले लगातार दो वर्ष गुमला जिले के उपायुक्त सुशांत गौरव व कर्ण सत्यार्थी को लोक प्रशासन के क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. मालूम हो कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम नीति आयोग ने सात जनवरी 2023 को शुरू किया था.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version