Dhanbad: बरोरा थाना क्षेत्र की दरिदा पंचायत के आमटांड़ बस्ती में मां भगवती मैनुफैक्चरिंग यूनिट के चहारदीवारी परिसर में रखा राॅ मैटेरियल में आग लगने से चार पांच लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. अगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

आग की चपेट में चहारदीवारी से सटे हेमिया देवी के खपरेल घर के एक कमरा का छप्पर आ गया . आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों ने डेकची बाल्टी में पानी भरकर आग पर डाला. इधर टुलू पंप से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया.

घटना की सूचना मिलते ही बरोरा पुलिस तथा फायर ब्रिगेड पहुंची. बाद में फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाई गयी. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रही है . हेमिया देवी ने बताया कि जिस कमरा में हम रहते थे वो पूरी तरह बर्बाद हो गया. जिला प्रशासन से घर बनाने में सहयोग की अपील की . मैनुफैक्चरिंग यूनिट की मालिक नेहा मिश्रा ने बताया कि यहां पत्तल दोना आदि बनाया जाता था. छह माह से काम बंद था. आग लगने से चार पांच लाख के नुकसान का अनुमान है. कमरा के अंदर रखा मशीन और सामान सुरक्षित है.

 

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version