New Delhi: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह 4.0 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटकों ने हर किसी को दहला दिया. सुबह साढ़े 5 बजे आए भूकंप के कारण लोगों की नींद टूट गई. कंपन इतना ज्यादा था कि कुछ सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों और फ्लैट से बाहर दौड़ पड़े. भूकंप की जानकारी देनी वाली सरकारी वेबसाइट seismo.gov.in  पर भूकंप की तीव्रता 4.0 है. इसका केंद्र दिल्ली के आसपास ही बताया गया है. भूकंप के ये झटके सिर्फ घरों में ही नहीं, बल्कि सुबह-सुबह कार से निकल रहे लोगों ने भी महसूस किए. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे एक यात्री ने बताया कि रास्ते में उनकी कार कांप गई थी. हैरानी की बात यह है कि भूकंप के झटकों के साथ तेज आवाज भी सुनी गई. कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने इन झटकों के साथ कुछ ऐसी आवाजें सुनीं जैसा कुछ टूट रहा हो.  भूकंप को लेकर पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

पीएम मोदी ने की शांति बनाए रखने की अपील

पीएम मोदी ने दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के झटकों के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली और आसपास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हम सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह करते हैं. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

दिल्ली पुलिस ने भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन करने की भी बात कही है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उम्मीद है आप सभी सुरक्षित होंगे.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version