Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के त्राल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सेना ने इस पूरे इलाके को घेर कर अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर आ रही है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हमारी सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. जबकि अन्य बचे आतंकियों की तलाश जारी है. आपको बता दें कि बीते दो दिनों में आतंकियों के साथ ये दूसरी मुठभेड़ है. एक दिन पहले ही एक ऐसे ही मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था.

सेना को सूचना मिली थी कि शेपियां के जंगलों में 4 आतंकी छिपे हुए हैं. ये आतंकी शोपियां के जम्पाथरी में छिपे थे और इन्‍हें लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा था. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था और मुठभेड़ में इनमें से तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. इस मुठभेड़ में आतंकी शाहिद अहमद के होने की भी खबर आ रही थी.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version