लोगों को जबतक कुछ समझ में आता देखते ही देखते सुखदेव प्रसाद यादव (55) ने दम तोड़ दिया. लोगों ने उन्हें जगाने का प्रयास किया. लेकिन, कोई हरकत नहीं देख चीख पुकार मच गयी. हालांकि ग्रामीणों ने उन्हें महेशमुंडा स्थित एक अस्पताल पहुंचाया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि रामनवमी के मौके पर ग्रामीणों की ओर से मधवाडीह बजरंगबली मंदिर प्रांगण में अखाड़ा का आयोजन किया गया था. यहां ग्रामीण लाठी से तरह-तरह के खेल प्रदर्शन कर रहे थे. बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा थी. गांव के ही सुखदेव प्रसाद यादव भी करतब दिखाने अपने पुत्र विक्की यादव के साथ दंगल में उतर गये. पिता-पुत्र डंके के धुन पर करतब दिखाने लगे. इस दौरान करतब पूरा होने के बाद सुखदेव प्रसाद यादव लाठी भी नहीं रख पाये और अचानक उसे हदृयाघात हो गया. वे अपने पीछे दो पुत्र, एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. पूरे गांव में मातम में तब्दील हो गया.
Trending
- संजीवनी भूमि घोटाला: रातू के पूर्व सीओ कृष्ण कन्हैया पर बैठी जांच
- श्रावणी मेला: इन अफसरों के जिम्मे देवघर-दुमका की विधि-व्यवस्था
- हिमाचल प्रदेश के मंडी के पास फटा बादल, हर तरफ तबाही का मंजर
- दिल्ली : विशाल मेगा मार्ट में लगी आग, एक की मौत
- रामगढ़ में अवैध खनन के दौरान धंसी जमीन, आधा दर्जन से अधिक लोग दबे
- पूर्व MLA अंबा प्रसाद के 8 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी
- बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा: बाबा के जन्मदिन में शामिल होने आए श्रद्धालुओं के ऊपर गिरा शेड, एक की मौत
- हिमाचल में बारिश का कहर: गोहर स्यांज में 9 लोग बहे, बाड़ा में 6 दबे