Ranchi: हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र में रांची-पटना मार्ग पर उच्च विद्यालय सिझुआ के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी है. गोली मारने के बाद अपराधी रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गया है. घटना आज दोपहर करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. अपराधियों ने मैनेजर को लगी तीन गोलियां मारी है.

शालपर्णी इंडियन पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर रविदास पर अपराधियों ने अचानक गोली चला दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद हजारीबाग पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि अपराधियों ने मैनेजर को गोली क्यों मारी है.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version