Prayagraj: प्रयागराज में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. प्रयागराज के यमुनानगर के मेजा थाना क्षेत्र में ये बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि देर रात तीन बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है. आगे की प्रक्रिया अभी जारी है.

आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी, जिसने शवों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया. बस मध्यप्रदेश की थी और बोलेरो गाड़ी छत्तीसगढ़ की बताई जा रही है. बोलेरो में सवार सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे.

पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए आ रहे थे. हादसे में कुल 19 लोग घायल हुए हैं. घायलों में बस सवार कुछ लोग भी शामिल है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले है. डीसीपी यमुनानगर विवेक यादव ने सड़क हादसे की पुष्टि की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version