Jaamnagar: गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार यानी 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में आईएएफ स्टेशन के पास जगुआर लड़ाकू विमान प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारतीय वायुसेना ने पोस्ट करके बताया कि जामनगर एयरफील्ड से उड़ान भर रहा आईएएफ जगुआर दो-सीटर विमान रात्रि मिशन के दौरान हादसे का शिकार हो गया. दुर्भाग्य से, एक पायलट की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे का जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आईएएफ को जानमाल के नुकसान पर गहरा अफसोस है. आईएएफ शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जो पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया, वह घायल हो गया. क्योंकि वह समय से जेट विमान से निकल नहीं पाया. जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू ने बताया कि जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में रात करीब साढ़े नौ बजे लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई.