New Delhi:  झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज, 27 मई को जैक 10वीं रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. इस साल जैक 10वीं का पास प्रतिशत 91.71 प्रतिशत रहा है. जैक 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 11:30 बजे जारी किया गया है. जिन छात्रों ने इस साल झारखंड बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना जैक रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. जैक 10वीं रिजल्ट 2025 की जांच के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.

ऑनलाइन मिली मार्कशीट प्रोविजनल होगी और छात्रों को अपने संबंधित स्कूल से ओरिजनल मार्कशीट प्राप्त होगी. झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जैक की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ डिजिलॉकर और SMS पर भी उपलब्ध होगा.

4 लाख से अधिक स्टूडेंट

इस साल झारखंड बोर्ड द्वारा मैट्रिक की परीक्षा में 4.33 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. जैक 10वीं परीक्षा का आयोजन राज्यभर के 2,086 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version