Jammu: जम्मू के हंदवाड़ा में शनिवार को कॉलेज की छात्राओं को पिकनिक लेकर जा रही बस पलटने से एक की स्टूडेंट की मौत हो गई है जबकि 23 घायल हो गए हैं.
यह वोधपोरा इलाके की घटना है. ड्राइवर के बस से नियंत्रण खोने के कारण हादसा हो गया और बस पलट गई. इसमें सवार सभी स्टूडेंट्स कॉलेज की छात्राएं थी. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य में लग गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में 20-25 लड़कियां सवार थी. एक स्थानीय निवासी ने बताया उसने कॉलेज की बस के पास भीड़ देखी स्थिति बहुत ही खराब थी. उसने बताया कि बस में सवार लोगों को अस्पताल लेकर जाया गया. एंबुलेंस को बार-बार बुलाने के बाद भी एंबुलेंस वहां नहीं आई.
उसने बताया कि घायलों को जे एमसी कुपवाड़ा लेकर जाया गया. एंबुलेंस को 50 बार बुलाने के बाद भी लोगों ने प्राइवेट कार से जेएमसी कुपवाड़ा पहुंचाया.