Baleshwar: बालेश्वर जिला के अंतर्गत सिमुलिया थाना के अधीन डिक्रिया पंचायत के अंतर्गत गगनधुली गांव में एक पैखाना के टंकी के निर्माण करते वक्त बिजली की तार के चपेट में आने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गगनधुली गांव के रहने वाले बापी माझी के घर पर नवनिर्माण पैखाना के टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था.
अचानक बिजली के तार से कनेक्शन करते वक्त वहां कार्य करने वाले खुद बापी माझी, बाबाजी मांझी और नरहरि बेहेरा बिजली की चपेट में आ गए.
जिसके चलते नरहरि बेहेरा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि बाबाजी माझी और बापी माझी की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पाते ही सिमुलिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त घटना के बारे में मृतक बापी माझी के भतीजे तथा अन्य परिवार के लोगों से घटना के संपर्क में छानबीन करने में जुट गई है. इस घटना के चलते आसपास के इलाके में शोक का माहौल छा गया है.