Pakur: पाकुड़ में बेलगाम अपराधियों ने अंचल निरीक्षक के घर पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधी पीड़ित के घर से सोने और चांदी के ज्वेलरी के साथ नगद लेकर फरार हो गये. 20 की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे थे. आरोपियों ने पीड़ित के परिवार के साथ मारपीट भी की.

जानकारी के अनुसार, पाकुड़ के गोकुलपुर स्थित लड्डू बाबू आम बागान में राजस्व उपनिरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्स्यायन के घर में सोमवार रात लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. करीब 20 नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की. इस दौरान अपराधियों ने घर में रखे लाखों के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए. इसके साथ ही अपराधियों ने घर पर आए मेहमानों के साथ मारपीट भी की. मेहमानों से भी लूटपाट की गई. इसमें एक युवक घायल हो गया. घायल युवक खदानपाड़ा का रहने वाला आदित्य ठाकुर है.

वहीं, मामले को लेकर शिवाशीष वात्सायन ने बताया कि हर दिन की तरह सोमवार रात करीब 9:15 बजे के करीब वे बैडमिंटन खेलने के लिए रानी ज्योतिमय स्टेडियम जाने के लिए घर से निकले थे. लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली. बताया गया कि अपराधियों ने लगभग आधे घंटे तक घर में उत्पात मचाया. इधर, घायल आदित्य ठाकुर ने बताया कि वह खाना खाकर बाहर टहल रहे थे. तभी करीब 20 की संख्या में नकाबपोश अपराधी घर के अंदर घुसे और मारपीट करने लगे.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version