Nasik: आगामी सिंहस्थ कुंभ मेले के दृष्टिकोण से नासिक में नौ प्रमुख राजमार्गों और सड़कों के विकास पर विशेष जोर दिया गया है. इसमें घोटी से जव्हार फाटा, द्वारका सर्कल से कोल्हार, नाशिक से कसारा, सावली विहीर से शनिशिंगणापुर फाटा (राहुरी खुर्द), नाशिक से धुले, त्र्यंबकेश्वर से जव्हार – मनोर, सावली विहीर से मालेगांव, घोटी से शिर्डी, और शनिशिंगणापुर फाटा से अहिल्यानगर (खरवंडी फाटा) तक के मार्ग शामिल हैं. इन नौ परियोजनाओं में वर्तमान में लगभग 2,500 करोड़ रुपये की लागत से कार्य प्रस्तावित हैं.

आगामी सिंहस्थ कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए आधारभूत सड़क विकास को मजबूत करने हेतु मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रमुख उपस्थिति में नागपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में व्यापक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें इन परियोजनाओं की समीक्षा की गई.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version