Raigarh: रायगढ़ जिले के गोरेगांव संभाग से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक शख्स की नदी में डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रशांत कविलवाहल के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि युवक को नदी की गहराई का अंदाजा नहीं था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने शराब पी रखी थी और नशे की हालत में ही पानी में उतर गया, जिससे यह हादसा हुआ.

घटना के बाद सह्याद्री वन्यजीव संरक्षण समिति के सदस्यों ने युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मॉनसून पर्यटन के दौरान लापरवाही बरतने से यह इस सीजन की पहली मौत मानी जा रही है, जो प्रशासन और पर्यटकों दोनों के लिए चेतावनी है.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version