New Delhi: बीजेपी ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी है. रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री बनेंगी. रामलीला मैदान में एक भव्य समारोह में गुरुवार को वो मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी. 26 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है.

दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर लगातार अलग-अलग नामों पर चर्चा हो रही थी. लेकिन बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी. दिल्ली बीजेपी कार्यालय में 48 विधायकों ने विधानसभा में सदन का नेता चुना, जो गुरुवार को मुख्यमंत्री बनेगा.

नेता चुने जाने के बाद अब भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजनिवास में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगी.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version