महुलिया आदर्श मवि परिसर में बंद पड़ा बांग्ला मवि का भवन जर्जर है. मंत्री ने कहा कि इसे तोड़कर कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की स्मृति में ऑडिटोरियम का निर्माण जिला स्तर के लिए किया जायेगा. इससे बांग्ला भाषा की धरोहर बची रहेगी. उन्होंने कहा कि बांग्ला समेत तमाम क्षेत्रीय भाषा में प्राइमरी तक पढ़ाई होगी. किताब और शिक्षक भी देंगे. सरकार मातृभाषा का अस्तित्व मिटने नहीं देगी. पहले जो हुआ, उसे भूल जायें. अब नये सिरे से सब कुछ होगा.
इस दौरान बीइइओ प्रभाकर कुमार ने मंत्री से बैठक के लिए मीटिंग हॉल की मांग की. मंत्री ने कहा जिला स्तर पर हॉल बनेगा. निजी स्कूलों की मनमानी की अक्सर शिकायत मिलती है. खासकर नये सत्र में फीस वृद्धि, वार्षिक मनमानी फीस वसूली और जबरन स्कूल से किताब देने और मोटी रकम वसूली की शिकायत है. इस पर राज्य सरकार जल्द अंकुश लगायेगी. थोड़ा सब्र करें, सब्र का फल मीठा होता है.
बाघुड़िया उउवि में अधिकतर बच्चों के पैर में जूते नहीं थे. मंत्री ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार पोशाक के लिए पैसे देती है. शिक्षक और अभिभावक ध्यान दें. सभी बच्चे स्कूली पोशाक और जूते में स्कूल आयें. मंत्री ने ड्रॉप आउट पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि कोई बच्चा लगातार सात दिनों तक स्कूल नहीं आये, तो शिक्षक उसके घर जाकर रिपोर्ट लें. जानकारी बीइइओ को दें. बच्चे को स्कूल लाने का प्रयास करें. कोई बच्चा ड्रॉप आउट ना हो, यह सुनिश्चित करें.