Dhanbad: झरिया थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा परियोजना के कांटाघर के समीप शनिवार की शाम रंगदारी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. असंगठित मजदूरों ने नयी दिल्ली के रहने वाले धनजीत राय के घर पहुंच रंगदारी लेने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी. इस मामले में असंगठित मजदूर अरविंद कुमार भुइया ने नयी दिल्ली के धनजीत राय, विजय पासवान, सोनू खान व अनुग्रह नगर के डबलू सिंह के खिलाफ झरिया थाना में शिकायत की है.
ट्रकों से रंगदारी लेने, रोकने पर मारपीट करने व मजदूरी का 12500 रुपये छीनने का आरोप लगाया है. अरविंद का आरोप है कि गुड्डू सिंह हत्या का आरोपी है और मजदूरों पर रंगदारी के लिए दबाव बना रहा है. वहीं धनजीत राय ने धनसार थाना में खुद को डीओ मुंशी बताते हुए दूसरे पक्ष के राजेश मरांडी, देशराज व मनोज पासवान के खिलाफ लाठी डंडा से मारपीट कर तीन हजार रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. पुलिस छानबीन कर रही है.