Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई. जिस समय आग लगने की घटना हुई उस दौरान कार के अंदर छह लोग सवार थे. इनमें से पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल शख्स का फिलहाल इलाज चल रहा है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जिन लोगों की जलकर मौत हुई है वो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कार सवार सभी लोग सहसवान से शादी में शिरकत करके दिल्ली लौट रहे थे. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर एक युवती को घायल अवस्था में निकाला. पुलिस के अनुसार ये हादसा बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गांव जानीपुर चंदौसा के पास हुआ है.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version