Giridih: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बजटो की रहने वाली 33 वर्षीय महिला ललीता देवी पति लक्ष्मण वर्मा की शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गयी. महिला महुआ चुनने के लिए घर से निकली थी, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे धक्का मारकर भाग गया. धक्का इतना जबरदस्त था कि ललीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी. पुलिस ने महिला को सदर अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने भी महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.