New Delhi: नबी करीम के मोतिया खान इलाके में रविवार दोपहर एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे की सूचना पुलिस के अलावा दमकल विभाग को दी गई. खबर मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची. बचाव का काम अभी शुरू ही किया जा रहा था कि तीसरी मंजिल पर एलपीजी सिलेंडर फट गया. हादसे में दो दमकल कर्मी झुलस गए.

एसटीओ रविंदर सिंह और फायर ऑफिसर वेद को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी हैं. आग पर काबू पाने के बाद बचाव दल को चौथी मंजिल से 100 फीसदी जला हुआ एक महिला का शव बरामद हुआ. शव को मोर्चरी भेज दिया गया. मृतका की शिनाख्त हेमलता (40) के रूप में हुई है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मोतिया खान सिलेंडर विस्फोट से प्रभावित लोगों को समर्थन की बात कही है. आतिशी ने कहा- आप विधायक लोगों के साथ खड़े हैं.

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रविवार दोपहर 3.01 बजे उनकी टीम को खबर मिली कि मोतिया खान मकान नंबर-10554 में आग लग गई है. सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की पांच गाड़ियां को यहां भेजा गया. करीब 25 गज की चार मंजिला इमारत में आग लगी थी. ग्राउंड फ्लोर पर दुकान थी, जबकि पहली मंजिल पर एक दफ्तर बना हुआ था. दूसरी मंजिल पर हरिदर्शन और उनका परिवार रहता है.

मकान की चौथी मंजिल पर हरिदर्शन की मां विमला और बहन हेमलता रहती थी. तीसरी मंजिल पर समान के अलावा इन लोगों ने रसोई बनाई हुई है. रविवार को छुट्टी होने की वजह से ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर ताला लगा था. हरिदर्शन परिवार के साथ किसी रिश्तेदारी में गए थे. इनकी मां विमला देवी सत्संग में गई थी. पूरी इमारत में हेमलता अकेली मौजूद थी. आग लगने के समय वह चौथी मंजिल पर सो रही थी. इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गईं.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version