Begusarai: गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस के पास केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद से जुड़ा मामला आया है. बेखौफ अपराधियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरपुर के सांसद राज भूषण निषाद के मामा पर फायरिंग की है. घटना में केंद्रीय मंत्री के मामा के पैर में दो गोलियां लगी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के भगवती स्थान चौक पर गुरुवार की रात नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी निषाद के चचेरे मामा को गोली मार कर जख्मी कर दिया.घटना में भरत सहनी के 48 वर्षीय पुत्र मालिक सहनी को पैर में दो गोली लगी है, जबकि बदमाशों ने मालिक सहनी के परचुनियां दुकान पर लगभग आधा दर्जन गोलियां चलाई हैं.

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मालिक सहनी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
Share.

Leave A Reply

Exit mobile version