Bermo : बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले पावर प्लांट स्थित चोर दरवाजे से कोनार नदी में छाई बहकर कोनार एवं दामोदर नदी के जल को प्रदूषित किया जा रहा था. बोकारो थर्मल के प्रबुद्ध लोगों एवं दामोदर बचाओ आंदोलन के बोकारो जिला सह संयोजक श्रवण सिंह ने सोमवार को मामले को लेकर पूरी जानकारी आंदोलन के संरक्षक सह विधायक सरयू राय को देते हुए कहा कि डीवीसी प्रबंधन कोनार नदी में छाई बहाकर एक ओर जहां मानव जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है, वहीं दूसरी ओर नदी प्रदूण नियंत्रण को लेकर बनाये गये कड़े पर्यावरण मानकों की भी लगातार अनदेखी कर रहा है. डीवीसी पावर प्लांट से लेकर प्लांट के बाहर बीकेबी कंपनी के साइट स्थल तक जमीन के नीचे से होकर कोनार नदी के किनारे तक अंडरग्राउंड हयूम पाईप द्वारा चोर दरवाजा बनाया गया है और उसी चोर दरवाजे से छाई नदी में बहाने का काम किया जा रहा है.

 

दो ऐश पॉउंड होने के बावजूद डीवीसी कर रहा है ऐसा

डीवीसी ने कोनार नदी में छाई के प्रवाह को रोकने को लेकर दो ऐश पौंड का निर्माण नूरीनगर के समीप कर रखा है. बावजूद कोनार नदी में छाई का बहाव बीच-बीच में जारी है. सरयू राय ने बोकारो डीसी से मामले की जांच कर कार्रवाई को कहा-विधायक सरयू राय ने जानकारी मिलने के बाद बोकारो डीसी से कहा कि, बोकारो थर्मल पावर प्लांट अपनी राख और छाई को ऐश पौंड में ले जाने की बजाय सीधे कोनार नदी में गिरा रहा है जिससे दामोदर नद भी प्रदूषित हो रहा है. कहा कि मामले की जांच कराकर विधि सम्मत कार्रवाई करें. बाद में विधायक ने बताया कि बोकारो डीसी ने कहा है कि उन्होंने मामले की जांच को लेकर बेरमो एसडीएम को निर्देश दिया है. कहा कि जांच के बाद डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा और आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा.

 

अब प्रबंधन हरकत में

परेशान रहे डीवीसी के विभागीय इंजीनियर-मामले की जानकारी मिलने के बाद डीवीसी के विभागीय इंजीनियर राहुल सिंह, जसीम अंसारी एवं संतोष कुमार सारा दिन पावर प्लांट से कोनार नदी में प्रवाहित होनेवाले छाई निकासी के मार्ग की तलाशी करने में ही लगे रहे. राज्य प्रदूषण बोर्ड के धनबाद स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी स्वागत महतो ने भी पूछे जाने पर कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

 

जितेंद्र यादव ने कहा-

गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने कहा कि मामले की जानकारी सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को देकर डीवीसी प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की है.

 

गुलाब चंद्र ने कहा-

दामोदर बचाओ अभियान के झारखंड राज्य संयोजक ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन के द्वारा कोनार नदी में छाई बहाने का मामला एक आपराधिक मामला है और प्रबंधन के खिलाफ बोकारो डीसी से कार्रवाई की मांग करते हैं.

 

डीवीसी के जीएम ने कहा-

मामले की जानकारी नहीं है-कोनार नदी में पावर प्लांट से छाई बहाव के मामले में डीवीसी के विभागीय जीएम राजेश विश्वास से पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है,बावजूद वे जांच करवाते हैं.

 

जानिए पूरा मामला

दो वर्ष पूर्व छाई बहाव पर बंद किया गया था पावर प्लांट को-बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट की क्षमता वाले पावर प्लांट के इसी रास्ते से दो वर्ष पूर्व कोनार नदी में छाई बहाव के बाद विधायक सरयू राय की पहल के बाद प्रबंधन ने छाई बहाव को लेकर कार्य करना आरंभ किया था, और इसके पूर्व पावर प्लांट को 15 अक्टूबर 2023 को तीन दिनों के लिए बंद करना पड़ा था. पिछले चार दिनों से पावर प्लांट से कोनार नदी में गिराए जा रहे छाई पर रोक नहीं लग पाने के कारण 15 अक्टूबर की सुबह पावर प्लांट को बंद कर दिया गया था. बाद में डीवीसी कोलकाता से इडी एचआर, इडी ऑपरेशन सहित बोकारो थर्मल के जीएम एफजीडी एसएन प्रसाद, रोशन कुमार आदि रांची स्थित विधायक सरयू राय के आवास पर जाकर मुलाकात की थी और उन्हें आश्वस्त किया था कि कोनार नदी में आगे से छाई का बहाव नहीं की जाएगी.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version