Ranchi: गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी, रांची ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बुढ़मू में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की. इस दौरान अंचल कार्यालय में जारी सभी कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की गई. निरीक्षण के बाद एसडीएम रांची उत्कर्ष आनंद ने क्षेत्र भ्रमण करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, तथा मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए, ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से किया जा सके.

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए हर योजना

एसडीएम रांची ने समीक्षा के दौरान कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है. इस दिशा में सभी पदाधिकारियों को सजग रहकर कार्य करने की आवश्यकता है.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version