
Gomia: बेरमों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में रविवार की देर रात गोमिया में छापेमारी की गयी. गोमिया के सियारी पंचायत के बिछा टोली स्थित एक मकान से लगभग 80 किलो गांजा और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ. छापेमारी के दौरान मकान मालिक सुजीत कुमार साव मौके से फरार हो गया. छापेमारी अभियान पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गांजा बेचने के आरोप में जरीडीह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार तीन लोगों की निशानदेही पर छापेमारी की गई है. इस छापेमारी से कुछ घंटे पहले मादक पदार्थों की खरीद बिक्री की रोकथाम के लिए जरीडीह पुलिस अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक किलो गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ पर एक युवक सोनू कुमार राय ने बताया कि गोमिया थाना क्षेत्र के बिछा टोली निवासी सुजीत कुमार साव बृहद पैमाने पर गांजा और अवैध शराब का कारोबार चला रहा है और वहीं से हमलोग गांजा लाकर बाजार में बेचते हैं. जिसके बाद बिना समय गवाएं उक्त युवक को लेकर गोमिया स्थित संबंधित तस्कर के मकान पर पहुंचा और मकान की घेराबंदी करते हुए छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी में उक्त मकान से 1-1 किलो के 80 पैकेट गांजा और पांच पेटी अवैध शराब और इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन जब्त किया गया है.