
Ranchi: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के अधिकारियों ने आज सुबह पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में छापेमारी किया है. यह छापेमारी कृष्णा ठक्कर की आवास पर की जा रही है. ईडी के अधिकारी डिजिटल एविडेंस और कई लेनदेन के कागजात को खंगाल रहे हैं. बताया जा रहा है कि कारोबारी लेनदेन का काम करता है. मामले की जानकारी मिलने के बाद ईडी के अधिकारी आज सुबह से इसके ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है.
जीएसटी से जुड़ा हुआ है मामला
प्रवर्तन निदेशालय(इडी) ने 750 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में दूसरे दौर की छापामारी शुरू की है. इडी ने सात अगस्त की सुबह रांची, कोलकाता और मुंबई स्थित ठिकानों पर जीएसटी घोटाले से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है. जीएसटी घोटाले से जुड़े दूसरे दौर की छापामारी में शिव कुमार देवड़ा के गिरोह से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है. फिलहाल आठ ठिकानों पर छापामारी की सूचना है. जीएसटी घोटाले के पहले दौर की छापामारी मे इडी ने कोलकाता से शिव कुमार देवड़ा और जमशेदपुर से अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया सहित कुल चार लोगों को गिरफ़्तार किया था. इन लोगों से हुई पूछताछ के दौरान जीएसटी घोटाले में फर्जी बिल बना कर सरकार को नुक़सान पहुंचाने में और लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली थी. बग़ैर सामग्रियों की ख़रीद बिक्री किये ही कागजी व्यापार दिखा कर इनपुट टैक्स क्रेडिट(ITC) का अनुचित लाभ लेने के इस धंधे में और भी लोगों को शामिल होने की जानकारी मिली थी. इन सूचनाओं की प्रारंभिक जाँच पूरी करने के बाद इडी ने जीएसटी घोटाले में दूसरे दौर की छापामारी शुरू की है.