Giridih: गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने कुल पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने पपरवाटांड स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि बीते 6 फरवरी को प्रतिबिंब पोर्टल से सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के गांडेय थाना अन्तर्गत कृष्ण बल्लभ सहाय हॉल्ट के समीप फुलजोरी गॉव एवं जमुआ थाना अन्तर्गत छोटकी खडगडीहा से मिर्जागंज जाने वाली मुख्य सड़क स्थित देवाटाड़ गाँव के पास कुछ साइबर अपराधी द्वारा फोन के माध्यम से ठगी किया जा रहा है.

इसी सूचना के आधार पर एसपी द्वारा साइबर डीएसपी आबिद खॉ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. इसके बाद छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों स्थानों से कुल 05 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय फुलजोरी का रहने वाला 21 वर्षीय गुलाम रसुल, नवडीहा ओपी बहराडीह का रहने वाला 23 वर्षीय उपेंद्र कुमार, 25 वर्षीय अजय कुमार मंडल, 19 वर्षीय अमित कुमार राणा, 19 वर्षीय मनीष कुमार शर्मा शामिल है.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version