Dhanbad: गैंगस्टर प्रिंस खान एवं गोपी खान गिरोह का एक सक्रिय सदस्य नौशाद आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भूली जोनल ट्रेनिंग स्कूल, गुलजारबाग से पुलिस ने उसे चोरी की बाइक व एक देशी कट्टा व दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में सिटी एसपी अजीत कुमार ने शनिवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को अपराधी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में टीम गठित कर जोनल ट्रेनिंग स्कूल, गुलजारबाग मार्ग पर वाहन चेकिंग जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने नौशाद आलम को जांच के लिए रोका. वाहन से कागजात की मांग करने पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद की गयी. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह प्रिंस खान व गोपी खान गिरोह के लिए चोरी की मोटरसाइकिल और हथियार-गोली सप्लाई करने का काम करता है.
एसपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गये अपराधी नौशाद आलम ने बताया कि गैंगस्टर प्रिंस खान व उसके भाई गोपी खान के कहने पर वह चोरी की बाइक व हथियार सप्लाई कर दूसरे अपराधी को देने वाला था. कुछ दिन पूर्व गोपी खान ने उसे इसकी व्यवस्था करने को कहा था. हथियार व बाइक का डिलीवरी लोकेशन मिलते ही वह इसे दूसरे अपराधी को सौंपने की तैयारी में था. इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.
बता दें कि हाल ही में धनबाद मंडल कारा में एक छापेमारी अभियान के दौरान इस गिरोह से जुड़े तीन मोबाइल फोन जब्त किये गये थे. इस संबंध में धनबाद थाना में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच के क्रम में अबतक गिरोह के करीब आठ सदस्यों से पूछताछ की जा चुकी है. इसके आधार पर पुलिस द्वारा प्रिंस खान के नेटवर्क को ध्वस्त कर अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. सीमावर्ती जिलों एवं राज्यों में भी पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है.