Patna: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात के बीच सुरक्षा की दृष्टि से भारत-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. सीमा पर दो माह के लिए रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. बिहार से नेपाल की 729 किमी की सीमा लगती है. यहां से हर आने-जाने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है. SSB जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. अटैक की खबरों की बीच सभी लोग भारतीय सेना की कार्रवाई की जानकारी के लिए उत्सुक दिखे, जो जहां था, वहीं से हर अपडेट लेने की कोशिश में जुट गया.

जिला पुलिस के साथ SSB जवान बगहा के वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण के रक्सौल में निगरानी कर रहे हैं.इसके साथ सीतामढ़ी के बैरगनियां और भिट्ठामोड़, मधुबनी के जयनगर, मधवापुर और लौकहा में भी चौकसी बढ़ा दी गई है. अररिया और किशनगंज की बॉर्डर पर दिन-रात निगरानी रखी जा रही है, ताकि पाक की खुफिया एजेंसी ISI के अंडरकवर एजेंट की घुसपैठ नेपाल सीमा से न हो सके.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर बिहार सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है. राज्य सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए तत्काल प्रभाव से सभी प्रशासनिक, पुलिस और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इस आदेश को गंभीर सुरक्षा स्थिति और संभावित आपात हालात से निपटने के लिए उठाया गया एक एहतियाती कदम माना जा रहा है.

सरकार के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्द्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य भर में किसी भी स्तर के प्रशासनिक या पुलिस अधिकारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग, जो प्राकृतिक या मानवजनित आपात स्थितियों से निपटने में अग्रणी भूमिका निभाता है, उसके सभी कर्मियों की भी छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं. राज्य सरकार इस समय पूरी सतर्कता के साथ किसी भी प्रकार की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version