Palamu : पलामू जिले में 19 वर्षीय लड़की ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना पलामू जिला मुख्यालय के दो नंबर टाउन स्थित टीवीएस शोरूम रोड की है. जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम लगभग 5:30 बजे स्वर्गीय रोशन कुमार शर्मा की 19 वर्षीय बेटी लक्ष्मी रानी ने घर के बाथरूम में जाकर अपने ऊपर किरोसीन तेल डाल लिया और आग लगा ली. इससे वह बुरी तरह झुलस गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने पाया कि लड़की ने जिस बाथरूम में आग लगायी थी, वो अंदर से बंद था. इसके बाद पुलिस ने धक्का देकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा. फिर मामले की जांच में जुट गयी. बाथरूम से धुआं निकलता देखकर लोगों को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद पड़ोसियों ने शोर मचाकर सभी को सूचित किया.

मामले के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका के पिता नहीं है. इस कारण परिवार की देखभाल उसके चाचा वीरेंद्र कुमार शर्मा करते हैं. वीरेंद्र कुमार शर्मा से मामले को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा की मृतका ने किस कारण आग लगायी, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. वीरेंद्र ने बताया कि लक्ष्मी सुबह मंदिर पूजा करने भी गयी थी. साथ ही उसकी स्नातक की परीक्षा भी चल रही थी.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version