Koderma: कोडरमा जिले में एटीएम काटकर 10 लाख रुपए की लूट की सूचना है. पुलिस ने बताया है कि चंदवारा थाना क्षेत्र के ढाब में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया है कि महज 12 मिनट के अंदर लुटेरे 10 लाख रुपए लेकर भाग गये. इसके बाद एटीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि एटीएम में कभी कोई सुरक्षाकर्मी नहीं रहता. अगर सुरक्षाकर्मी वहां होता, तो लुटेरे एटीएम काटकर पैसे लूटने की हिम्मत नहीं जुटा पाते.

लुटेरों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम को निशाना बनाया. घटना मंगलवार की रात की है. एटीएम से पैसे निकालने के लिए लुटेरे गैस कटर लेकर आये थे. महज 12 मिनट के अंदर उन्होंने गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काटा और उसमें से 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गये.

सूचना मिलने पर बुधवार को सुबह पुलिस पहुंची. पुलिस ने वहां से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिये हैं. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version