Siwan: मैरवा थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में रविवार की रात बदमाशों ने दो लोगों की हत्या कर दी. वहीं, एक अन्य व्यक्ति की हत्या का प्रयास किया. तितरा के विशाल कुमार यादव का हवाई फायरिंग कर अपहरण कर लिया गया और बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.दूसरी घटना सेवतापुर मौजे टोला में वीर चौधरी के पुत्र प्रमोद यादव को उनके घर से बुलाकर हत्या कर दी गई. उनका शव 200 मी घर से दूर एक खेत में मिला है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

मैरवा थाने के तितरा बाजार से रविवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक को अगवा करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को तितरा बाजार के समीप स्कूल के पीछे फेंक दिया. मृतक मैरवा थाने के तितरा बाजार निवासी भगवान यादव का पुत्र विशाल कुमार यादव बताया जाता है.

लोगों का आरोप था कि सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं आई. परिजनों ने बताया कि मृत विशाल कुमार यादव शाम लगभग 7 बजे ठेपहा बजार जाने के लिए घर से निकला था तभी अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया.

परिजनों का आरोप है कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस नहीं आई तब तक अपराधियों ने विशाल की गोली मारकर हत्या कर दी.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version