Bokaro: बोकारो में बुधवार सुबह रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को पकड़ने गयी सीबीआई की टीम के साथ मारपीट हुई है. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये हैं. घटना हरला थाना क्षेत्र में कालीबाड़ी के पास की है. इस मामले में शिकायत दर्ज कर लिया गया है. घटना की पुष्टि धनबाद के एएसपी पी के झा ने कर दी है.

सीबीआई की टीम बुधवार सुबह ग्रामीण बैंक के रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को पकड़ने के लिए बोकारो गयी थी. उस पर आरोप है कि वह एक ग्रामीण से ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग की थी. इस मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम धनराज के पास गयी. जब उनसे गाड़ी बैठाकर पूछताछ हो रही थी उसी वक्त अधिकारियों के साथ उनकी बहस हो गयी. उसी वक्त कुछ अन्य ग्रामीणों ने सीबीआई के अधिकारियों पर धावा बोल दिया. इस घटना में तीन अधिकारी घायल हो गये.

मिली जानकारी गांव के ही एक व्यक्ति ने ग्रामीण बैंक से लोन लेकर स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर खरीदा था. जब वह राशि नहीं चुका पा रहा था तो रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी ने उस ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. जब उन्होंने राशि चुकता कर लिया तो उन्होंने अपना ट्रैक्टर वापस मांगा. जिसके एवज में रिकवरी एजेंट ने 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. जिसे देने में उन्होंने असमर्थता जतायी और इसकी शिकायत सीबीआई से की. फिलहाल वह ट्रैक्टर गांव के ही सुशील चौधरी के पास है. केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम उसके घर पहुंची तो वह फरार मिला.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version