
Chandil : झारखंड के चांडिल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत एनएच 32 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. घटना मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे की है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, एनएच 32 पितकी गांव के पास बाबाधाम जा रही एक कार व एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसा इतना भयावह था कि कार के आगे के हिस्सा के परखच्चे उड़ गये. वहीं, कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद नीमडीह थाना, चांडिल थाना व एंबुलेंस को मामले की सूचना दी गयी.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह थाना व चांडिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को ऑटो से चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया. उसके बाद एंबुलेंस से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
वहीं, कार सवार लोगों की पहचान ओडिशा के बरगड़ जिला के बरबली थाना क्षेत्र निवासी संजय मिहिर (38) चालक मृत, घायल संजीव साहू (38), घायल रोहित मिहिर (45), राजीव महाकुड (44) घायल के रुप में की गयी है. इनमें रोहित मिहिर की हालत गंभीर बतायी जा रही है. कार पर सवार सभी लोग दोस्त थे, जो बाबा धाम जा रहे थे.