गोमियां: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सभी बेघर को आवास देने का लक्ष्य है, ताकि गरीब परिवार पक्के मकान में रह सके. सरकार की यह योजना 15 नवंबर 2023 से आरंभ की गई थी. इस योजना का लक्ष्य 8 लाख बेघर परिवारों को घर देना है. वहीं दूसरी ओर गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत में भी गरीबों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिल रहा है. किंतु इस आवास योजना गरीबों से खुले आम पैसे की उगाही हो रही है. नाम उजागर न करने के शर्त पर चार महिलाओं ने बताया पंचायत की मुखिया 5 हजार रुपए मास्टर रोल में साइन करने के नाम पर और 10हजार रुपए ऊपर में माइनेज करने के नाम से लेती हैं. महिलाएं बताती हैं कि पैसा नहीं देने पर चेक नहीं देने और साइन नहीं करने की बात कही जाती है. इसलिए मजबूरी में उन्हें पैसा देना पड़ता है. महिलाएं अपना दुख दर्द बताते हुए कहती है कि बेतहाशा घर बनाने के सामानों में वृद्धि हुई है फिर भी डरा धमका कर पैसा लियाजा रहा है. महिलाओं ने बताया कि उन्हें यह डर भी है कि अगर ऊपर के अधिकारियों के पास जाएंगे तो उनका घर बनने नहीं दिया जाएगा इसलिए आवास के लिए पैसा देना पड़ता है.

मुखिया ने कहा बदनाम करने की साजिश

वही इस संबंध में पंचायत की मुखिया सपना कुमारी से दूरभाष पर बात करने पर कहा कि मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप गलत हैं. पंचायत के लोगों को कभी निराश नहीं किया है.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version