Dhanbad : बलियापुर क्षेत्र के बंदरचुआ-सिंदरी मार्ग पर बंदरचुआं पहाड़ी के पास रविवार की शाम करीब पांच बजे ऑटो और बाइक की जोरदार टक्कर में शहरपुरा स्थित गुलगुलिया बस्ती निवासी विक्रम कालिंदी (15) की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर पीछे बैठे सुकेश कालिंदी (15) बुरी तरह जख्मी हो गया. एसएनएमएमसीएच में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बलियापुर पुलिस ने ऑटो व बाइक को जब्त कर लिया है.
बताया जाता है कि दोनों धनबाद के कोलाकुसमा से मुर्गा लड़ाई देख कर शहरपुरा अपने घर लौट रहे थे. ऑटो धनबाद से सामान लेकर सिंदरी की ओर आ रहा था. इस दौरान पीछे से बाइक पर सवार दोनों की किशोर ऑटो को ओवरटेक करने के क्रम में ऑटो से टकरा गये. इससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये. विक्रम कालिंदी का सर फट गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख दोनों को एसएनएमएमसीच भेज दिया. एसएनएमएमसीएच में चिकित्सकों ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया. वहीं सुकेश की हालत चिंताजनक बनी हुई है. विक्रम कालिंदी के घर में कोई सदस्य नहीं है. सभी धनबाद गये हैं. इस संबंध में बलियापुर थानेदार आशीष भारती ने बताया जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.