Giridih: गिरिडीह में दो भयानक सड़क हादसा हुआ है. इसमें कुल 8 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि एक घायल है. जिसका इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. ये दोनों ही दुर्घटनाएं देर रात की है. पहली घटना जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस पिकेट के पास की है. जहां एक बाइक और स्कॉर्पियो हुई टक्कर में दोनों वाहनों में सवार 6 की मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के पुलिस के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो चालक का संतुलन बिगड़ गया और वो बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारते हुए एक पेड़ से टकरा गयी. स्कॉर्पियो की रफ्तार तेज होने के कारण स्कॉर्पियो और बाइक दोनों के परखच्चे उड़ गये और घटनास्थल पर ही सभी की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.

दूसरी घटना बगोदर की है. ये दुर्घटना अटका- मुंडरो रोड स्थित बिहारो के पास हुई. इसमें बाइक सवार दो लोगों मौत हो गयी. जबकि एक का इलाज हजारीबाग के सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि 12 बजे मुंडरो से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक अपने घर बिहारो आ रहा थे. इस दौरान उनकी बाइक बिहारो के समीप असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी.

 

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version