Hazaribagh: हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी में नगर भ्रमण पर निकले लोगों पर तरबेचवा गांव में रविवार की शाम 6 बजे एक गुट के लोगों ने पथराव कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही दूसरे गुट के लोग भी जुट गये और विरोध करने लगे. उग्र लोगों ने 4 घरों एवं 3 बाईक में आग लगा दी. पथराव और मारपीट में दोनों गुटों के कई लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया. घटना से गुस्साये लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे. रात 10:15 बजे के करीब अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क को खाली किया. इस घटना के बाद से लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.

झुरझुरी में 7 अप्रैल से 9 दिवसीय धार्मिक आयोजन किया जा रहा है. रविवार शाम लोग नगर भ्रमण पर निकले थे. नगर भ्रमण में शामिल लोग जैसे ही तरबेचवा के एक धार्मिक स्थल के पास पहुंचे, अचानक कुछ लोगों ने उन पर पथराव कर दिया. इसके बाद दूसरे गुट के लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया. फिर अगलगी की घटना हो गयी.

घटना की जानकारी उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह को दी गयी. डीएसपी अजीत कुमार विमल, एसडीओ जोहन टुडू, बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक ई अंसारी, थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता, गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version