Koderma: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी 65 वर्षीय बुजुर्ग ने पकड़े जाने के डर से जहर खा लिया था. इस शख्स की इलाज के दौरान राजधानी रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में मंगलवार देर रात को मौत हो गयी. कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-26 बेलाटांड़-2 निवासी आरोपी बुजुर्ग को पहले हजारीबाग रेफर किया गया था. बाद में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.
झुमरीतिलैया में इस 65 वर्षीय बुजुर्ग ने 5 और 7 साल की 2 बच्चियों से दुष्कर्म किया था. मंगलवार को पीड़ित बच्चियों के परिजन तिलैया थाना पहुंचे थे. थाने में केस दर्ज होते ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंच गयी. पुलिस के आने से पहले 65 वर्षीय आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कीटनाशक खा लिया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गयी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया.