Ranchi/Bokaro: बोकारो उपायुक्त विजया यादव के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है. बोकारो वन प्रमंडल दवारा गोमिया प्रखंड के पचमो के जंगलों मे चल रहे अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ पिछले 2 माह से चल रही डोजरिंग की कारवाई के बाद शुक्रवार को बोकारो उपायुक्त विजया यादव के निर्देशन डायनामाइट से विस्फोट कर मुहानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गयी. बोकारो वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे ने कहा कि कारवाई के लिए वन विभाग, खनन विभाग, पुलिस प्रशासन और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की संयुक्त टीम बनाई गई जिसके द्वारा अवैध रैटहोल खदानों की ड्रिलिंग ब्लास्टिंग के माध्यम से नष्ट किया गया. जिससे इनका पुनः उपयोग असंभव हो सके. कहा कि कार्रवाई का उद्देश्य जंगलों की रक्षा करना, पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोकना और अवैध खनन के कारण होने वाली सामाजिक व आर्थिक क्षति को समाप्त करना है.
अभियान मे रहावन, पचमो, हुरदाग और बगियारी में मौजूद 29 अवैध मुहानों में 290 जगह बारूद से भरे ड्रिल के मध्यम से नियंत्रित ब्लास्टिंग कर ध्वस्त किया गया. कहा कि बाकी बचे हुए 15 मुहानों को शनिवार को इसीप्रकार ध्वस्त किया जायेगा. आधुनिक मशीनों के सहायता से किये जाने वाले इस अभियान से अवैध मुहानों के धसने से जाने वाली मजदूरों कि जाने भी बचेंगी. बताया कि राहवन संरक्षित वन क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण इस अभियान को पूरी सतर्कता के साथ अंजाम दिया गया.
उन्होंने बताया कि कारवाई कर वन विभाग स्पष्ट रूप से यह संदेश देना चाहता है कि संरक्षित वन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की पहचान कर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.