Palamu: पलामू जिले में करंट की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना रविवार रात करीब 9:30 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, मृतक जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुसमनिया के मुख्य नहर पुल के पास 11 हजार बिजली करंट की चपेट में आ गये. इस हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सिमरसोत गांव के रहने वाले 45 वर्षीय बिंदु मेहता और उसके 22 वर्षीय पुत्र विपिन मेहता के रूप में की गई है.

घटना के समय दोनों बाइक से डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहे थे. इसी बीच दोनों कुसमनिया गांव में स्थित मुख्य नहर के पास 11 हजार बिजली करंट के चपेट में आ गये, जिस वजह से उनकी मौत हो गयी. इस घटना में बाइक भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. बताया गया कि आज मृतक बिंदु मेहता की भतीजी की शादी है. रविवार रात को घर में हल्दी का कार्यक्रम चल रहा था. तभी जनरेटर में तेल खत्म हो गया. तो डीजल लाने के लिए पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी घटना घटी. घटना की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. खुशी का माहौल मातम में बदल गया.

घटना के संबंध में पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार ने बताया कि कल आंधी और तूफान में 11 हजार बिजली का तार नहर के पास टूट कर सड़क पर गिर गया था. इसी की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई. हादसे में दोनों बुरी तरह झुलस गये और मौके पर ही दम तोड़ दिया. मुखिया ने जानकारी दी कि जब देर रात तक डीजल लेकर दोनों वापस नहीं आये, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू किया. दोनों परिवार वालों का कॉल भी नहीं रिसीव कर रहे थे. सोमवार सुबह लगभग 4:30 बजे राहगीरों ने गांव वालों को बताया कि दो लोगों की बिजली के तार के संपर्क में आने से मौत हो गई है. इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना मिली.

इधर, घटना की सूचना मिलने पर हैदरनगर पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मुखिया ने आगे कहा कि आंधी-तूफान आने के बाद भी विभागीय अधिकारी द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया. इसी वजह से दो लोगों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. सभी इसे बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version